-सीओ का गड़वार मुआयना
-डाला पर्व छठ को सकुशल कराना पुलिस का मुख्य उद्देश्य
बृजेश दुबे
गड़वार(बलिया) :डाला छठ पर्व को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस लिया है। पुलिस का लगातार चक्रमण जारी है। सोमवार को क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस ने थाना चौराहे से लेकर त्रिकालपुर तिराहे तक पैदल मार्च कर लोगों को संदेश दिया।
इस दौरान उन्होंने जनता से त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले उपद्रवी तत्वों के बारे में पुलिस को अवगत कराने के लिए कहा। जनता को पुलिस को पूरा सहयोग मिलने का भरोसा भी दिलाया। इस मौके पर सीओ ने कस्बा के सभी बैंकों व एटीएमों में जाकर ग्राहकों से आवश्यक पड़ताल भी किया। बैंक व एटीएम के आसपास अनावश्यक रूप से खड़े लोगों व वाहन चालकों को फटकार भी लगाई। वहीं कस्बा में संचालित ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी जाकर सेवा केंद्र संचालकों से सीसीटीवी व काउंटर के बाहर जाली लगाने का निर्देश दिया। साथ ही छठ घाटों पर भी पहुंचकर छठ के दिन व्रती महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था कराने के लिए पुलिस को निर्देशित किया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्रा अपनी टीम संग मौजूद रहे।