बोले सपा जिला प्रवक्ता
-कहा सरकार के कृत्यों से उब गई है पब्लिक और शासकीय गणित संभालने में सपा सक्षम
बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सभी तिकड़म लगाने के बाद भी सरकारी दल भाजपा को मुंह की खानी पड़ी उसी तरह ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी भाजपा को चित होना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार ही इस जंग में भी सफलता अर्जित करेंगे। उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय “कान्हजी” ने कही।
सुशील कुमार पांडेय कान्हजी ने कहा कि पब्लिक भी सरकार के कृत्यों से उब गई है और समाजवादी पार्टी को बागडोर देना चाह रही है। इस चुनाव में शासकीय गणित के प्रयास को संभालने में समाजवादी पार्टी सक्षम है। जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने वह सभी कृत्य किया जिसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। पार्टी पब्लिक का प्यार पाएगी और भाजपा को ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी मुंह की खानी पड़ेगी।