-पुण्यतिथि का आयोजन
-मुरलीछपरा ब्लॉक के उप प्रमुख सुशील पांडेय के पिताजी की 10वीं पुण्यतिथि में शामिल हुए सांसद
बलिया : विधानसभा बैरिया अंतर्गत विकास खंड मुरली छपरा का दलन छपरा गांव एक ऐतिहासिक गांव है। इस गांव का चहुमुखी विकास कराना बहुत ही आवश्यक है। इसके लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं ।
उक्त उद्गार हैं सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त पर जो गुरुवार की देर शाम को कही।
दलन छपरा में आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक पंडित रामअनन्त पांडेय के चाचा व मुरली छ्परा ब्लाक के उप प्रमुख सुशील पाण्डेय के बड़े पिता बसंत पांडेय व पिता सन्तन पाण्डेय के 10वीं पुण्य तिथि पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
सांसद ने कहा कि बसंत पांडेय व संतन पांडेय दोनों भाइयों में अगाध प्रेम था। भाइयों का प्रेम भगवान राम व भरत के बाद कोई इनकी व्यक्तित्व का स्मरण कर सीख सकता है। दोनों भाई राम लक्ष्मण की तरह हमेशा रहते थे। उन्होंने कहा कि दलन छपरा मे सड़क, बिजली, सोलर लाइट आदि विकास कार्यो को शिघ्र कराया जायेगा। इसके लिए ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दशरथ साहु को बताया गया है।पण्डित राम अनन्त पाण्डेय के सपनों के अनुरूप इस गांव का चहुमुखी विकास कराया जायेगा। पुण्य तिथि के अवसर पर सुन्दर काण्ड के पाठ के उपरान्त अभिनेता व लोक गायक गोपाल राय का भजन निर्गुन का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर बसन्त पाण्डेय व सन्तन पाण्डेय के चित्र पर सांसद के अलावा ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, श्याम सुन्दर उपाध्याय, रामप्रवेश दूबे, अरूण पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि दशरथ साहु, बंगाली पाण्डेय, श्रीरंग सिंह, मुन्ना पाण्डेय, बलराम सिंह,शम्भू पाण्डेय आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।अन्त मे उप प्रमुख सुशील पाण्डेय ने आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किया।