बलिया राजनीति

भाजपा का नहीं दयाशंकर सिंह का रहेगा विरोध : नागेंद्र पांडेय

-टिकट कटने पर बैठक
-बसपा के आफर को ठुकरा किया निर्णय नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

बलिया : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य नागेंद्र पांडेय ने कहा कि मैं भाजपा में था हूं और रहेगा। कहा मैंने बसपा के टिकट आफर ठुकरा कर निर्णय किया हूं कि विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन आपकी सेवा करता था और करता रहूंगा। नागेंद्र पांडेय ने कहा कि भाजपा का विरोध नहीं पर बिहार निवासी दयाशंकर सिंह को भगाना है।

(अपने बलिया आवास पृ कार्यकर्ताओं संग बैठक करते भाजपा नेता नागेंद्र पांडेय)

समर्थकों ने कहा कि आप निर्दल लड़िए पर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा देखना है भाजपा कितना नुकसान करेगी। कहा भाजपा के कुछ लोग योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री नहीं बनने देना चाहते इसलिए टिकट में फेरबदल कर रहे हैं। एक कार्यकर्ता ने कहा कि आप जनता की सेवा करते के लिए चुनाव लड़िए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आप चुनाव जरूर लड़िए। बहुत देर तक मंथन के बाद निर्णय हुआ कि नागेंद्र पांडेय चुनाव लड़े या नहीं लड़े उनकी मर्जी। बहुत मंथन के बाद नागेंद्र पांडेय ने कहा कि बसपा से नहीं लड़ूंगा। निर्दल चुनाव लड़ेंगे की नहीं मंगलवार को बताएंगे। कहा कि सभी के साथ रहूंगा।