Advertisement
7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मांगा उम्मीदवार और मंत्री उपेंद्र तिवारी के लिए मत

-जेपी नड्डा की चुनावी जनसभा

-विधानसभा फेफना के रतसड़ इंटर कॉलेज के मैदान में हुई चुनावी जनसभा
-सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चर्चा कर बनाया भाजपा के पक्ष में और माहौल

जुनैद अहमद
रतसर (बलिया) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा मंगलवार को कस्बा के रतसर इंटर कालेज के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा में जमकर गरजे। उन्होंने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की चर्चा करते हुए भाजपा के पक्ष में मजबूत माहौल बनाया। विपक्षियों पर जमकर हमला बोला और कहा कि इस बार फिर तीन सौ पार का इतिहास बनने जा रहा है। प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी को जिताने की पुरजोर सिफारिश करते हुए कहा कि उपेंद्र को जिता आप मोदी योगी को मजबूत करेंगे। अपने 33 मिनट के संबोधन में विपक्षियों पर आतंकवाद और तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी एक अंगूली की ताकत का कमाल यह है कि जम्मू कश्मीर में 370 धारा को धाराशाई कर दिया । कहा कि आपका एक वोट प्रत्याशी को जितायेगा ही नहीं बल्कि मोदी जी के हाथों को और मजबूती देगा। आगे कहा कि देश में एक मात्र पार्टी भाजपा है जो कहती है वह करके दिखाती है। चाहे वह राममंदिर का निर्माण हो तीन तलाक का काला कानून हो या धारा 370 को समाप्त करने का निर्णय। भाजपा के लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि है। भाजपा पीडित गरीब वंचित शोषित छात्र नारी शक्ति किसान के हितों की रक्षा करने वाली पार्टी है । उन्होने अपनी सरकार द्वारा जनहित में चलाये जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख किया । यह भी बताया कि अब कोई गरीब इलाज के अभाव में दम नहीं तोड़ेगा । देश के 50 करोड़ गरीब लोगों को इलाज के लिए प्रति वर्ष मोदी सरकार 5 लाख रुपये आयुष्मान योजना के तहत दे रही है। उन्होंने सपा को आतंकियों की हितैषी पार्टी बताया और कहा कि प्रदेश में हुए सीरियल बम धमाकों के आरोपियों से हमदर्दी दिखाने वाली पार्टी आम जन की हितैषी नहीं हो सकती । कार्यक्रम में सांसद मस्त, प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी, मंत्री श्रीकान्त शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एसएन सिंह , उपेन्द्र पाण्डेय, विजय गुप्ता , टुनटुन उपाध्याय, विजय वर्मा, उमेश सिंह, रविशंकर सिंह, बिरेन्द्र सिह , राजेन्द्र तिवारी , मनोज सिंह, मदन राजभर, योगेश राय, अरविंद गुप्ता , बन्टी सिंह , पिन्टु पाठक ,डा०चन्दन राम ,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय प्रकाश साहु व संचालन राजीव मोहन चौधरी ने किया।

सांसद मस्त ने भी बोला हमला बोला उनके पास मुद्दा नहीं
सांसद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया और कहा कि आज विपक्ष के पास समाज की बात करने की मुद्दा नहीं है, भजपा गन्ना की बात करती तो विपक्षी जिन्न की बात करते है। हम विकास की बात करते है वो जाति की बात करते। हम भला की बात करते हैं वो अल्ला की बात करते हैं। ऐसे ही जिन्ना और जात पात और अल्ला की बात करने वालों से समाज का भला नहीं होने वाला। कहा की आज देश और प्रदेश मोदी और योगी के नेतृत्व में आगे बढ रहा और अब किसानों के खाते 12 हजार रूपये जाएगा सभी का विकाश हो रहा है। और इस बार भाजपा काफी मजबूती के साथ यूपी आ रही है। इस बार जो यूपी के बचे,खुचे गुन्डा माफिया हैं उनका सफाया होगा।

प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी ने भी भरी जमकर हुंकार

प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी ने मुख्य अतिथि और अतिथियों का स्वागत किया और विधानसभा क्षेत्र को सूबे के टाप फाइब विधानसभा में शामिल करने के लिए एक बार और आशीर्वाद मांगा। उन्होंने फेफना के विकास के लिए स्वयं के द्वारा खिंचा गया खाका भी बताया। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि पिछले एक महीने से कह रहा हूं कि आप पिछले पांच साल में क्षेत्र में रहे 50 दिन बताइए हम चुनाव से बाहर हो जाएंगे पर उस व्यक्ति के पास जवाब ही नहीं है।

कहा सपा राज मे बहन बेटियां सुरक्षित नहीं रही। गुंडा मफियाओं का बोल बाला था ।लोगों से फिरौती और रंगदारी वसुली जाती थी। माहौल ऐसा था कि घर से बाहर जाकर काम करने वालों को घर वापसी की कोई गारंटी नहीं थी। विकाश के पैसों का बन्दर बांट किया जा रहा था और जमीन पे कोई काम दिखाई नहीं दे रहा था। कहा योगी राज मे गुन्डे माफिया जेल की सलाकों में है या प्रदेश छोडकर बाहर चले गये है। लोगों में अमन चैन है विकास इतना हुआ कि 70 साल में जितना गैर दलों ने नहीं किया उतना विकास भाजपा ने पांच साल के अपने कार्यकाल में किया है ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेंट की गई गदा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को चुनावी सभा में गदा भेंट की गई। मंच पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, प्रत्याशी उपेंद्र तिवारी ने अन्य अतिथि गणों के साथ गदा भेंट किया।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking