Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

मासूम सात वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म को अंजाम देने वाले गिरफ्तार

-पुलिस अधीक्षक पीड़िता के गांव गए

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : भीमपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सात साल की बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपी दोनों सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता और आरोपी दोनों का घर अगल बगल में स्थित है।
सूत्रों की माने तो दुष्कर्म के बाद तबियत खराब होने के बाद परिजनों ने मऊ स्थित अस्पताल में इलाज कराने पहुँचे तो बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की बात पता चली। इलाज के बावजूद जब बच्ची के स्वास्थ्य में सुधार नही दिखा तो फिर बुधवार की शाम को परिजनों ने भीमपुरा पुलिस से शिकायत की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामले की जानकारी होने देर शाम पुलिस अधीक्षक भी पीड़िता के गांव पहुँच गए। बताया जाता कि क्षेत्र के एक गांव में सात साल की बच्ची से दो युवकों ने दो तीन दिन पहले दिन के समय गलत काम कर दिया। दोनों युवक भाई है। बच्ची ने इस बात को अपने परिजनों से छुपायी है लेकिन बच्ची को हो रही परेशानियों को देखने के बाद परिजन इलाज के लिए मऊ ले गए। जहां चिकित्सकों के बताने पर परिजनों को पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। जब सख्ती के साथ उससे पूछताछ की गयी तो उसने पड़ोस के युवको की करतूत बतायी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking