-निरीक्षण
-पशुओं के खाने को हरा चारा और सुरक्षा के लिए चहारदीवारी का प्रबंध करने का दिया निर्देश
बृजेश दूबे
गड़वार (बलिया) : स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शाहपुर गांव के झंगही मौजे में स्थित अस्थायी गो आश्रय केंद्र का मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक मिश्रा ने स्थलीय निरीक्षण किया।
गो आश्रय केंद्र का हाल जानने के बाद उपस्थित पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश यादव से गो आश्रय केंद्र पर रह रहे गो वंशों के लिए हरे चारे का प्रबंध करने, ग्राम प्रधान रूबी सिंह से क्षेत्र पंचायत निधि या किसी अन्य निधि से गो आश्रय केंद्र के चारों तरफ गोवंशों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द बॉउंड्रीवाल का निर्माण कराने व पेयजलापूर्ति सुनिश्चित कराने व बिजली विभाग से कहकर केंद्र पर बिजली की आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह,पशुधन प्रसार अधिकारी शिवाजी सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।