-लोकतंत्र का पर्व
-अक्सा एजुकेशनल सोसायटी की स्मृति सिंह और उनकी टीम ने विभिन्न आयोजन कर किया जागरूक




बलिया : अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, रतसरकला, बलिया के सौजन्य से रतसर इंटर कॉलेज रतसर के प्रांगण में लोकतंत्र को मजबूत और निष्पक्ष मतदान के लिए लोगो को जरुर जागरूक करना और उन्हें भी मतदान करने के लिए प्रेरित करे, अलख जगाएँ, शत प्रतिशत मतदान करें, मतदान के लिए शपथ , मतदान पर स्लोगन प्रतियोगिता मेहंदी स्लोगन का आयोजन सुश्री स्मृति सिंह पूर्व ग्राम प्रधान रतसर कला, मुक्ता नन्द सिंह संरक्षक एवं प्रबंधक, दीप्ति सिंह अक्सा सचिव, राम प्रताप सिंह प्रिंसीपल रतसर इंटर कालेज और कमलाकांत सिंह एनसीसी अध्यापक द्वारा किया गया।


हमारा भारत सबसे बड़ा एक लोकतांत्रिक देश है, और हमारे देश का संविधान है जिसपर पूरा देश चलता है और हम सभी भारतीय व्यक्तियों को कुछ अधिकार प्रदान किये है, चुनाव को अच्छे तरीके से या निष्पक्ष रूप से संपन्न करने की जिम्मेदारी हमारी होती हैं। भारत में चुनाव को एक पर्व के रूप में मनाया जाता हैं। जिससे कि हम ईमानदार और देश के हित में कार्य करने वाले प्रतिनिधि का चुनाव कर सकें, जिसके जरिये देश और राज्य को सुचारु रूप से चलाया जा सके। अंत में सभी ने कहा “ये है सबकी ज़िम्मेदारी। डालें वोट सभी नर नारी”।


