-सरकार पर नेता प्रतिपक्ष का वार
-चुनावी सफलता के लिए जनता को कुचलने और देश को तबाह करने वाली नीतियों को अपनाने में भी भाजपा को कोई संकोच नहीं
बलिया : वर्तमान भाजपा सरकार का लोकतांत्रिक ढांचे से कोई लगाव नहीं है और आम जनमानस के दुःख दर्द से भी इन्हें कुछ लेना देना नहीं है। ये लोग ऐन-केन प्रकारेण सिर्फ सत्ता में बने रहना चाहते है। चुनावी सफलता के लिए जनता को कुचलने और देश को तबाह करने वाली नीतियों को अपनाने में भी भाजपा को कोई संकोच नहीं है। उक्त बातें उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रामगोविन्द चौधरी ने कही है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनपद के युवा एवं छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भर्तियों और छात्रसंघ चुनाव रोके जाने का जिक्र करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति की नर्सरी है। छात्रसंघ हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूती प्रदान करने का एक बजबूत स्तम्भ हैं। सत्ता में बैठे लोग ऐसी संस्थाओं को अतिक्रमित कर लोकतंत्र को पंगु बनाने का सपना देख रहे हैं जिसके खिलाफ छात्रों एवं युवाओं को एकजुट होकर जबाब देना होगा। आज अगर ऐसे सत्तालोलुप मानसिकता को नहीं रोका गया तो आने वाला समय वर्तमान पीढ़ी को माफ नहीं करेगा। यह बड़ी जिम्मेदारी युवा और छात्र आप के मजबूत कन्धों पर है। इतिहास गवाह है कि जब जब छात्र नौजवानों ने हुंकार भरी है।तब तब कोई भी अहंकारी सत्ता नेस्तनाबूत हो गई है। नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने उत्तर प्रदेश में युवाओं के नौकरियों में भर्तियों पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान योगी सरकार “लाठी मार”और “लिक” सरकार है। राजधानी लखनऊ में जब भी कोई संगठन अपनी समस्या सरकार तक पहुंचाने के लिए पहुंच उसके सदस्यों को लाठियों से लहूलुहान किया गया, पहली बार महिला शिक्षामित्रों ने सरकार के दरवाजे पर बैठ कर अपने सर के बाल का मुण्डन कराया जिसे हमारी परम्परा भी अशुभ मानती है लेकिन सिर्फ कहने को संत हमारे मुख्यमंत्री योगी ने उन महिला शिक्षामित्रों का उपहास उड़ाया इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या हो सकता है। अनुदेशकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। टेट पास युवाओं के साथ भी वही हुआ अशाबहु, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती सभी लोगो को मांग के बदले लाठी मिली इसीलिए मेरे जैसा आदमी इस सरकार को लाठी की सरकार कहता है। गरीब और सामान्य परिवार के छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन मन में अनेको अरमान लेकर घर के अन्य खर्चो को काट कर करता है।और जब परीक्षा केंद्र पर जाता है तो सुनता है कि प्रश्नपत्र लीक हो गया इसीलिए प्रदेश के लोगों ने इस सरकार को “लीक सरकार” की संज्ञा दी दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्रसंघों ने देश और प्रदेश का नेतृत्व करने वाले एक से बढ़ कर एक जुझारू, कर्मठ और ईमानदार नेता दिया उन छात्रसंघों को खत्म करने की साजिश वर्तमान मुख्यमंत्री कर रहे है। वह जानते है कि छात्रसंघ से निकला छात्रनेता ईमानदार,लड़ाकू,कर्मठ एवं वाद बिहीन होता है अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का साहस उसमें होता है।लोकतंत्र के प्रति लगाव उसके मन मे होता है और इन्ही सब चीजों से मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को चिढ़ है। इसीलिए लोकतंत्र की नर्सरी छात्रसंघ को समाप्त करने पर आमादा है। छात्रों नौजवानों आप से मैं अपील करता हूं कि मौका बार-बार नहीं मिलता। इतिहास में नाम लिखवाने का इस अहंकारी सरकार के ललाट पर इन्कलाब लिख दो और बता दो कि देश के अनेकों वीरों की शहादत से प्राप्त यह आज़ादी और उस आज़ादी से मिले लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलने वाले लोगों को देश की युवा पीढ़ी कामयाब नहीं होने देगी। प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जो कि वर्तमान में विकास एवं रोजगारपरक योजनाओं के प्रतीक है। उनके नेतृत्व में एक जुट हो जाओ सपा सरकार बनने पर जिन जिन संगठनों की आवाज़ भाजपा सरकार में नहीं सुना गया उन सभी लोगों के समस्याओं का निराकरण सबसे पहले किया जाएगा। छात्रसंघ के चुनाव एवं निरस्त परीक्षाओं को तत्काल आयोजित कराया जाएगा। इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता सुशील पाण्डेय”कान्हजी” ने भी अपना विचार व्यक्त किया।