Advertisement


7489697916 for Ad Booking
बलिया राजनीति

शहर के दर्जन भर मोहल्लों में भाजपा उम्मीदवार ने किया मदद के लिए जनजागरण

-विधानसभा चुनाव जनसंपर्क
-लोगों से मांगा आशीर्वाद और स्नेह, कहा बलिया के समग्र विकास की मिलजुल कर सभी लिखे कहानी
-समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप, कहा सीवर के नाम पर कर दिए शहर को गड्ढा

बलिया : नगर विधान सभा बलिया के भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने बलिया शहर के लगभग आधा दर्जन मोहल्लों में जनता जनार्दन से संपर्क कर जनजागरण किया। लोगों से आशीर्वाद और स्नेह मांगा कहा कि बलिया के समग्र विकास की पटकथा आप सभी मिलकर लिखें।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

दयाशंकर सिंह ने जनसम्पर्क करके अपनी बात रखी एवं अपने पक्ष में मतदान की अपील की। बलिया शहर के राजेन्द्र नगर, बिचला घाट, बनकटा , लक्ष्मी मार्केट, गणेश मार्केट, बहादुरपुर, टेगौर नगर, आनन्द नगर एवं मिडढी में जनसम्पर्क किया।

इस दौरान एक जनचौपाल का सम्बोधन करते हुए कहा की बलिया शहर के लिए कई योजानायें आई लेकिन सबका बंदरबाट हुआ और आरोप भाजपा पर लग रहे है। बलिया में एक पूर्व मंत्री जी जो समाजवादी के प्रत्याशी है इन्होने सीवर की योजना लाकर बलिया को गड्ढा बना दिया जो पन्द्रह साल में भी नहीं भर पाया और उसके पैसों की जमकर लूटपाट हुई जो बलिया भूली नहीं है।

मुझे पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाकर आपके बीच भेजा है। आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ बलिया की समस्याये दूर होगी। बलिया को जाम से मुक्ति मिलेगी, बलिया को अपना बाई-पास मिलेगा। बलिया में इंडस्ट्रियल क्षेत्र को विकसित करके सस्ते दर पर बिजली एवं जमीन व्यवसाईयो को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। बलिया को चमकाना मेरा सौभाग्य होगा आप सहयोग एवं आशीर्वाद मिला तो बलिया की सारी समस्याओं को दूर करने का प्रयास होगा। इस भ्रमण कार्यकर्म के दौरान महाबीर पाठक, वीरेन्द्र कुमार पाठक, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, सुनील सिंह , राजेश गुप्ता, हरिनारायण गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, पियूष चौबे ,पप्पू पाण्डेय, आलोक सिंह, आदर्श सिंह ,अंकुर उपाध्याय , एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking