-विधानसभा चुनाव 2022
-समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, सपा कार्यालय पर खूब नारेबाजी

बलिया : विधानसभा चुनाव नामांकन के क्रम में सोमवार को बलिया में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी और पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने नामांकन किया। नामांकन को लेकर सपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष वरिष्ठ सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने बलिया जगदीशपुर आवास से निकल कलेक्ट्रेट पहुंचे और बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के नामांकन कार्यालय में पहुंच नामांकन किया। नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव सहित कई दिग्गज समाजवादी पार्टी के नेता मौजूद रहे।
इसी क्रम में पूर्व विधायक संग्राम सिंह यादव ने अपने आवास से पूजा पाठ करने के बाद सपा कार्यालय होते हुए माडल तहसील स्थित नामांकन कार्यालय में दाखिल होकर फेफना विधानसभा क्षेत्र से सपा उम्मीदवार के रुप में पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल कराने के समय वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। रामगोविंद चौधरी और संग्राम सिंह यादव के नामांकन को लेकर सपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। सपा कार्यालय पर जमकर नारेबाजी हुई।
