-समाजवादी पार्टी
-दिखा अजब का स्नेह, कहा एक जिला कार्यालय पर नहीं पहुंच पाया माफी
बलिया : समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव बैरिया विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी का परंपरागत संस्कार शुक्रवार को दिखाई। वे सिकंदरपुर पहुंच पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले शेख अहमद अली का स्वागत किया।
सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के नेता शेख अहमद अली “संजय भाई” के आवास पर पहुंचे। कहा एक सितंबर को हमें सपा के जिला कार्यालय पर पहुंच आपके प्रथम आगमन पर आपका अभिनंदन करना था। व्यक्तिगत कारण से मैं नहीं पहुंच पाया। पार्टी में शामिल होने के बाद प्रथम आगमन पर आपका स्वागत नहीं करने से दिल को पीढ़ा थी इसलिए मैं बिना बताए बैरिया से सिकंदरपुर आ गया। उसके बाद मनोज सिंह ने संजय भाई को बुके भेंट किया। उसके बाद दोनों नेताओं ने काफी देर तक आपसी वार्ता भी किया।