-हृदयविदारक घटना
-शाम को घर से निकला टहलने, आया डाउन सारनाथ की चपेट में
बलिया : फेफना थाना क्षेत्र के कपुरी गांव में बुधवार की शाम एक हृदयविदारक घटना हुई। “कपुरी का टारजन” अभिषेक सिंह (33) पुत्र स्व. रामजी सिंह सारनाथ एक्सप्रेस की भेंट चढ़ गया।
अभिषेक के दो छोटे बच्चे भी हैं। पूरा गांव शोकाकुल है।
रेलवे ट्रैक से नजदीक घर होने के कारण उधर जाना अभिषेक के लिए सामान्य बात थी। नित्य की तरह ही वह घर से निकल रेलवे ट्रैक की ओर गया था कि उसके जीवन की गाड़ी दुर्भाग्य वश सारनाथ एक्सप्रेस से टकरा गई।टारजन का शव क्षत-विक्षत हो गया था। मोबाइल और चप्पल से पहचान हो पायी। अभिषेक सिंह के ट्रेन से कटने की खबर जैसे ही गांव में प्रसारित हुआ गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।