-क्षत्रिय महासभा युवा की बैठक
-चार अक्टूबर को होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन के लिए बनाई गई रणनीति
बृजेश दूबे
गड़वार (बलिया) : आज सामाजिक राजनैतिक क्षेत्र में जिस तरह क्षत्रिय समाज का दोहन शोषण हो रहा है बहुत चिंता का विषय है। व्यापक पैमाने पर शोषण उत्पीड़न का शिकार हम क्षत्रिय समाज ही हो रहे हैं किसी से छिपा नहीं है। हम राजपूत समाज आज तक समाज को देना ही सीखे हैं, बसाना ही सीखे हैं, उजाड़ना तो जेहन में कभी रहा ही नहीं है।
उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के संरक्षक रमेश सिंह उर्फ गुड्डू भैया ने गड़वार में राजपूतों के सम्मिलित बैठक में कहा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के प्रवक्ता चंद्रकेश सिंह ने कहा कि हम राजपूतों का संगठन दोषपूर्ण होने के कारण ही हम हाशिए पर हैं। कहा कि हम राजपूतों का इतिहास रहा है। पूरा इतिहास राजपूतों के अत्यंत वीर पराक्रम से भरा पड़ा है। हमारे पूर्वजों ने गांव में तमाम जातियों को बसाने का काम किया है। परंतु आज हमें ही हमारे क्षेत्र में अलग-थलग रखा जा रहा है। इन तमाम बिंदुओं पर ही जनपद के समस्त क्षत्रिय समाज का एक दिवसीय विराट क्षत्रिय महासम्मेलन बापू भवन के टाउन हॉल में रखा गया है। जोकि अवश्य ही राजपूतों की शान मान करने का काम करेंगे। साधु सिंह ने कहा कि आज छत्रिय समाज अत्यंत भाग्यवादी हो चुके हैं जिससे आत्मविश्वास की भावना लगभग समाप्त सी हो गई है। श्री सिंह ने क्षत्रिय समाज की एकजुटता हेतु आयोजित 4 अक्टूबर को बापू भवन टाउन हॉल में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील की। उक्त अवसर पर वीरेंद्र सिंह ,नीरज सिंह, समरजीत प्रताप सिंह ,धनंजय सिंह, तेज बहादुर सिंह ,मनोज सिंह,क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे ।उक्त बैठक की अध्यक्षता कामेश्वर सिंह डब्लू एवं संचालन अजीत सिंह बिसेन ने किया।