Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

अराजक तत्वों ने बोलेरो को किया आग के हवाले

-दुर्घटना
-चारो टायर जले इंजन में भी लगी आग, पुलिस ने किया आवश्यक कार्यवाही

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बृजेश दूबे
गड़वार (बलिया) : गड़वार-पियरिया मार्ग स्थित अजीत सिंह के मकान के बाहर दरवाजे पर खड़ी बोलेरो को बुधवार की देर रात में अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। बोलेरो का इंजन सहित टायर जल गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को सुबह आवश्यक पड़ताल किया।
अजित सिंह के घर के बाहर बोलेरो गाड़ी खड़ी थी। घर के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए। देर रात में टायर फटने की तेज आवाज हुई जिसको सुनकर अजीत की नींद खुल गई। बाहर निकल देखा तो खड़ी बोलेरो के इंजन व चारों टायर में आग लगा हुआ था।परिजनों को जगाकर बताया। परिजनों ने आग पर किसी तरह काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गुरुवार को सुबह अजीत ने लिखित तहरीर देकर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आवश्यक जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही की। घटना को देख सभी लोग सशंकित दिखे। तरह-तरह की चर्चा होने लगी।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking