-असमय निधन
-बैरिया क्षेत्र के मुरारपटःटी गांव के निवासी थे दिवंगत पत्रकार
शशिकांत ओझा
बलिया : वाराणसी से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक के लालगंज क्षेत्र के पत्रकार मुरारपट्टी निवासी अरविंद पाठक का असामयिक निधन शुक्रवार को हो गया। पत्रकार के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने भी अपने सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
पत्रकार अरविंद पाठक के निधन पर क्षेत्र के पत्रकारों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। इस अवसर पर प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में शुक्रवार को पत्रकारों ने बैरिया डाक बंगले पर बैठक किया और मृत पत्रकार को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सगंठन के संरक्षक रविंद्र सिंह, वीरेंद्र मिश्रा, सुधाकर शर्मा, अध्यक्ष शिवदयाल पांडेय मनन, धीरज सिंह, अजय सिंह मंटू, श्रीमन तिवारी, विद्याभूषण चौबे, दयाशंकर तिवारी मुखिया, अखिलेश पाठक, विवेक पांडेय, करुणा सिंधु द्विवेदी, रमेश पांडेय, रविंद्र मिश्रा, सत्येंद्र पांडेय, अर्जुन शाह, नीलू पांडेय, रिंकू तिवारी ने असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त किया।