बलिया : अपने नवजात पुत्र को देखने जिला अस्पताल जा रहे एक युवक की मौत मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया है।
जिले के रेवती नगर पंचायत के वार्ड नं. एक निवासी शाहिद हुसेन उर्फ कमांडू (27) पुत्र स्व. खुर्शीद बलिया अस्पताल में जन्में अपने नवजात पुत्र को देखने परिवार के सदस्य सैफ को बाइक पर पीछे बैठा कर रात 10 बजे रेवती से बलिया रवाना हुआ। बांसडीह रोड थाना के समीप ट्रक की चपेट में आने से कमांडू गम्भीर रूप से घायल हो गया। पीछे बैठे युवक ने गम्भीर रूप से घायल कमांडू को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कमांडू अपने पुत्र का मुंह भी नहीं देख पाया और उस नवजात जो अभी-अभी पैदा हुआ तथा अभी अस्पताल में है, उसके सर से पिता का साया सदा के लिए हट गया। बताया जाता है कि कमांडू हंसमुख तथा मिलनसार स्वभाव का था। कमांडू के निधन से मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी।