-राष्ट्र व्यापी विरोध दिवस
-काला शर्ट, काला फीता, काला मास्क देख परिजन रहे दंग
बलिया : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डा. अजीत सिंह ने राष्ट्र व्यापी विरोध दिवस विशेष अंदाज में मनाया। बाल रोग विशेषज्ञ ने विरोध में बच्चों का इलाज तो बंद नहीं किया पर ड्रेस विरोध वाली रही।
काला शर्ट,, काला फीता एवं काला मास्क पहनकर मरीज देखे। आमतौर पर डाक्टर काला शर्ट पहनते नहीं इसको देख बीमार बच्चों के परिजन दंग थे। सीने पर लगे काले रीबन के बाबत हर कोई पूछ ही रहा था।