Advertisement
7489697916 for Ad Booking
अन्य उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया भैया दूज का त्यौहार

शशिकांत ओझा

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में भैया दूज का त्यौहार सोमवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बलिया के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह रहे।

संस्था की प्रमुख संचालिका राजयोगिनी बीके पुष्पा दीदी ने भैया दूज की आध्यात्मिक रहस्य को बताते हुए आए हुए मुख्य अतिथि सहित सभी भाई बहनों को आध्यात्मिक स्मृति का तिलक लगाकर सभी भाइयों को लंबी आयु एवं सुख समृद्धि स्वस्थ जीवन की दुआएं दी। आध्यात्मिक रीति से परमपिता परमात्मा शिव के प्रति समर्पण भाव व आस्था को जागृत करने के लिए प्रेरित किया। राजयोगिनी बीके समता दीदी ने आए हुए अतिथियों के साथ सभी गणमान्य जनों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरिय विश्वविद्यालय में राजयोग के माध्यम से जीवन को तनाव मुक्त और स्वस्थ रहने के गूढ रहस्य को बताया, और अपने आप को जानने पहचानने तथा आत्मा और परमात्मा के आध्यात्मिक रहस्य को विस्तार से बताया जिससे आए हुए दर्जनों भाई बहनों ने आनंद की अनुभूति प्राप्त किया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद राजयोगिनी पुष्पा दीदी के द्वारा अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया गया। राजयोगी बीके अजय भाई ने आए हुए सभी भाई बहनों का आभार प्रकट करते हुए  सभी को भैया दूज के अवसर पर प्रभु दर्शन भवन में आने के लिए शुभकामनां दघ। इस मौके पर बीके विपिन भाई, बीके महेंद्र भाई, बीके शिवदास भाई, बीके अनिल भाई, बीके श्रीराम भाई आदि दर्जनों भाई बहन उपस्थित रहे।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking