
बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की सोमवार की सायं शौच करने गई थी। गांव के ही कुछ लड़कों द्वारा उसके साथ जबरदस्ती कर कुकृत्य किया गया जब लड़की घर पहुंची और आपबीती अपने परिजनों को सुनाई तो परिजन उसे लेकर थाने गए जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध संख्या 259 धारा 376 डीए/ 506/5जी/6 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की सुबह प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रसाद यादव ने आरोपी मोनू गौड़, समरजीत राजभर, अरविंद तुरहा, राजेश पांडेय को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

9768 74 1972 for Website Design