

-स्कूल स्पोर्ट्स
-नगरपालिका रसड़ा के अध्यक्ष विनय जायसवाल रहे मुख्य अतिथि
-विद्यालय के निदेशक प्रमोद सिंह ने जताया सभी के प्रति आभार


शशिकांत ओझा
बलिया : परीक्षाओं में अपना जलवा सदैव दिखाने वाले कोलंबस स्कूल के छात्रों ने शुक्रवार को खेल के मैदान में भी अपने हुनर का जलवा दिखाया। स्कूल स्पोर्ट्स के आयोजन में सभी छात्रों की खेल प्रतिभा से वाकिफ हुए। नगरपालिका के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने बतौर अतिथि सहभाग किया।


विद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स कार्यक्रम में स्कूल के हाउस ने सहभाग किया। ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान तो ग्रीन हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों के उत्साह को बढाने के लिए आरपी पांडेय, प्रियंका सिंह, ईश्वर देव यादव, कुलदीप यादव, सीपी सिंह, रीतिका राय, प्रीति सिंह ने बच्चों के साथ अपना पूरा सहयोग दिया।


इस दौरान समाजसेवी कामेश्वर सिंह डब्लू, अमरजीत सिंह, धनंजय, उमाशंकर यादव की मौजूदगी रही। विद्यालय के सीएमडी सूर्यनाथ सिंह ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा बच्चों का उत्साह बढाया। विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
