-सोनबरसा अस्पताल को लिया गोद, कहा, वहां और बेहतर होगी स्वास्थ्य व्यवस्था
बलिया। लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शनिवार को जिलाधिकारी, सीडीओ, सीएमओ व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ गेहूं खरीद की स्थिति और कोविड से संबंधित तैयारियों की बैठक की। इसमें किसान संगठनों से संबंधित प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में किसानों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई और उसे निस्तारित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का जो लक्ष्य है उसको प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि तेजी से खरीद की जाए। इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि कहीं भी किसी किसान को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। तेजी से खरीद के साथ गेहूँ का उठान भी किया जाए। सांसद ने कोविड-19 के नियंत्रण व रोकथाम सम्बन्धी जानकारी सीएमओ से ली। कहा कि बलिया को मॉडल के रूप में विकसित करना है। इसमें मेरा हरसम्भव सहयोग मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि अब सरकार की ओर से तमाम स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा दी गई है। संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन सुविधाओं का लाभ सुगमता पूर्वक हर मरीज को मिलना चाहिए। सांसद मस्त ने कहा कि मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा को गोद लिया गया है और वहां की हर सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने 25 लाख देने की भी बात कही। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष जेपी साहू, सीडीओ प्रवीण वर्मा, एडीएम रामआसरे, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद, किसान संगठन के प्रतिनिधि थे।