Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सनबीम स्कूल में 08 जनवरी को लगेगा कैरियर की विशेषता बताने वाले विशेषज्ञों का मेला

-कैरियर फेयर जी ई ई में

-30 से अधिक यूनिवर्सिटीज एवं इंस्टिट्यूट्स के काउंसलर्स एवं विशेषज्ञ करेंगे प्रतिभाग

शशिकांत ओझा

बलिया : बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के अतिरिक्त उनका भविष्य सर्वोत्तम बनाने के प्रयास में सनबीम स्कूल (अगरसंडा) बलिया सदैव पूरे मनोयोग से जुड़ा रहता है। आगामी 08 जनवरी को एक बार फिर कैरियर फेयर जी ई ई के तहत इस क्षेत्र में एक कदम और बढ़ने की मंशा है। इस कैरियर फेयर में लगभग 30 विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ बच्चों को बेहतर कैरियर की बात बताएंगे। सनबीम स्कूल बलिया के निदेशक डा. अरुण सिंह ‘गामा’ और प्रिंसिपल डा.अर्पिता सिंह ने इस बाबत विस्तार से जानकारी दी।

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

 कहा कि भारत जैसे अतिशय आबादी वाले देश में लाख प्रयास के बावजूद भी अभी भी अधिकांश शिक्षित युवा बेरोजगार हैं। रोजगार हेतु वे जगह-जगह भटक रहे हैं। डिग्रियां लेने के बावजूद भी उन्हें सही प्लेसमेंट नहीं मिल पा रहा है। इसका प्रमुख कारण है कि इंटरमीडिएट के बाद उन्हें अध्ययन के किस क्षेत्र में आगे बढ़ना है? इसका उन्हें समुचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता या ग्रेजुएशन के बाद उन्हें समय रहते ऐच्छिक कार्यक्षेत्र के बारे में उचित जानकारी नहीं मिल पाती। इसी उद्देश्य से जनपद के कक्षा 11वीं 12वीं व ग्रेजुएशन बच्चों/युवाओं को कैरियर काउंसलिंग हेतु देश के विभिन्न संस्थानों ने बलिया जनपद में अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल को चुना है।

इस विद्यालय में 08 जनवरी 2023 को देश भर के 30 से अधिक यूनिवर्सिटीज व इंस्टीट्यूट्स  के कैरियर काउंसलर्स व एक्सपर्ट्स बच्चों को कैरियर संबंधी उचित व सटीक टिप्स देंगे। यह सत्र सुबह 09 बजे पूर्वान्ह से 04 बजे अपराह्न तक चलेगा। निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ‘गामा’ व प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने जनपद के प्रबंधकों व प्राचार्यों से इस मेगा इवेंट/फेयर ‘ग्रेट एजुकेशन एक्सपो 2023’ में अधिक से अधिक रूप से बच्चों को प्रतिभाग करने का आह्वान किया है। इस निमित्त विद्यालय का संपर्क संख्या है – 7755005908, 7755005949 व  77558 01294 जारी किया गया है।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking