बलिया : समाजवादी पार्टी नगर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सपा नेता अनिल राय ने गुरुवार को क्रिकेट प्रतियोगिता में पुरस्कार बांटा।
विधानसभा क्षेत्र के गंगा पार वाले ग्राम पंचायत शिवपुर बयासी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उदघाटन करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच शुरू कराया और उसका लुफ्त लिया। पकड़ी (बिहार) और बयासी के बीच हुए फाइनल में पकड़ी की टीम विजेता रही। अनिल राय य ने विजेता टीम पकड़ी को शील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान अनिल_राय के साथ शम्भूनाथ तिवारी, कमलेश यादव, सोनू तिवारी, चीकू बाबा, अजीत सिंह एवं सभी सम्मानित ग्रामवासी मौजूद थे।