
-दु:साहसिक घटना
-बदमाशों ने धारदार हथियार से दिया इस घटना को अंजाम
-वारदात को अंजाम देने के बाद हुए फरार, मौके पर एसपी



बलिया : शहर से सटे फेफना थाना क्षेत्र के अगरसंडा गांव में बुधवार की रात बदमाशों ने धारदार हथियार से प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी। निर्मम हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। घटना बुधवार रात की है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक उमेश यादव (35) पुत्र सुदर्शन यादव प्रापर्टी डीलर का काम करता था। बुधवार की देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कम्प मच गया। पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंच वस्तुस्थिति का जायजा लिया।


