Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

गांव आया सीमा सुरक्षा बल के जवान का शव, मचा हाहाकार

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के पड़वार गांव में बीएसएफ के जवान रामजी यादव (52 वर्ष) का शव पहुंचते ही परिजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। प्रशासनिक अमला सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच गए। ताबूत से उनका शव निकाले जाने पर वहां मौजूद सभी की आंखे नम हो गई।

जवान का शव आने पर उमड़ा जनसैलाब

बता दें कि रामजी यादव वर्तमान में बीएसएफ में एएसआइ जीडी के पद पर 39 बटालियन अम्बासा (त्रिपुरा) में तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार रामजी यादव 20 अक्टूबर को सेना के वाहन से अपने अन्य साथियों के साथ अम्बासा कैण्ट से गोविंदपुर चौकी जा रहे थे कि तेज बारिश के चलते बीच रास्ते में ही उनका वाहन अनियन्त्रित होकर पलट गया। वाहन में सवार रामजी यादव एवं वाहन चालक घटना स्थल पर ही शहीद हो गए, जबकि उसमें सवार अन्य पांच साथी बाल-बाल बच गए। रामजी यादव के मौत की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। राष्ट्रीय तिरंगा में लिपटे जवान का शव को पहुंचने पर अंतिम संस्कार से पूर्व बीएसएफ के जवानों ने अंतिम सलामी दी। घटना की खबर सुनते ही सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, पूर्व मंत्री नारद राय, सोहांव प्रमुख प्रतिनिधि फेफना विधानसभा के नेता बंशीधर यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आनन्द चौधरी आदि ने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking