शशिकांत ओझा
बलिया : प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक रविवार को बलिया में रहेंगे। बांसडीह तहसील सभागार में जनपद के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से लखनऊ के लामार्टिनियर कालेज ग्राउंड से सुबह 10:30 बजे चलकर बांसडीह के नारायनपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय मैदान में बने हेलीपैड पर 12 बजे पहुंचेंगे। उपमुख्यमंत्री बांसडीह तहसील सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। समीक्षा बैठक के बाद ब्लाक परिसर में स्थित पीएचसी बांसडीह का निरीक्षण करेंगे। उपमुख्यमंत्री एक बजकर 25 मिनट पर नरायनपुर हैलीपेड से वापस लखनऊ के लिये रवाना होंगे। विधायक केतकी सिंह ने बताया कि डिप्टी सीएम समीक्षा बैठक के साथ ही अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारी की जा रहीं हैं। डाक बंगला की सफाई के साथ अन्य तैयारी किया जा रही हैं।