-हृदयविदारक घटना
-मनियर थाना क्षेत्र के देवरार गांव का निवासी है मृतक चइत राजभर
रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मनियर थाना क्षेत्र के देवरार गांव निवासी चइत राजभर (40) पुत्र मुसाफिर राजभर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई।
बताते चले कि चइत राजभर ट्रक के धक्के से घोघा चट्टी पर बुरी तरह से मंगलवार को घायल हो गया था जिसे पुलिस 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाई थी ।मृत्यु की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी राजकुमारी देवी (35) पुत्र मनीष (8) व पुत्री सलोनी (5) का रो-रो कर बुरा हाल है। शव अन्त्य परीक्षण हेतु मर्चरी हाउस में रख दिया गया है।