Advertisement
7489697916 for Ad Booking
बलिया

चहारदिवारी गिरने से दबकर बालिका की मौत, दो घायल भी

-हृदयविदारक घटना
-घास काटकर लौट रही बालिका और महिलाएं आयी जद में
-गंभीरावस्था में दोनों महिलाओं का अस्पताल में चल रहा इलाज

Advertisement
7489697916 for Ad Booking

रविशंकर पांडेय
बांसडीह (बलिया) : मनियर थाना क्षेत्र में चहारदीवारी की दीवार रास्ते पर गिरने से तीन लोग दब गए। एक बालिका की मौत हो गई और दो महिलाएं घायल हो गयीं। घटना रविवार की है। मवेशी के लिए घास लाकर तीनों रास्ते पर ही पेड़ के नीचे विश्राम कर रहे थे कि चहारदीवारी भरभरा कर गिर गई।

जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी दस वर्षीय बालिका व दो औरतें मवेसी के लिए घास काटकर लौट रही थी। तेज धूप होने के कारण बड़ागांव निवासी उदय नारायण सिंह की पुरानी बाउन्ड्री की दिवार के पास पेड़ की छाया में रास्ते पर बैठ गयी । अचानक बाउन्ड्री वाल भर-भरा कर रास्ते पर गिर गई। जिसकी चपेट मे बड़ागांव निवासी ददन राजभर की 10 वर्षीय पुत्री रानी, श्याम बहादुर राजभर की पत्नी बालबुची देवी 45 वर्ष व दिना राजभर की पत्नी संजू देवी 50 वर्ष निवासी दिवार की चपेट में आकर दब गई। घटना के बाद पड़ोस के लोगों ने तीनों को बाहर निकाला। तब तक रानी की मौके पर मौत हो गई थी।। वहीं घायल महिलाओं को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृत बालिका के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता ने मनियर थाने पर तहरीर दी कि आचानक पुरानी बाउन्ड्री की दीवार रास्ते पर गिर गयी जिसमे दबने से बालिका की मौत हो गयी व दो महिलाए घायल हो गयी ।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking