Advertisement


7489697916 for Ad Booking
उत्तर प्रदेश खेल देश पूर्वांचल बलिया राज्य

सैफई, वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज की टीमों को सेमीफाइनल का टिकट

Advertisement

7489697916 for Ad Booking

-स्वर्गीय गौरी भईया फुटबॉल प्रतियोगिता 

-शुक्रवार को खेले गए सभी क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे आज

-सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय यादव ने खिलाड़ियों से लिया परिचय

शशिकांत ओझा

बलिया : खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित ‘स्वर्गीय गौरी भईया राज्य आमंत्रण पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता’ के तीसरे दिन सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। सैफई, वाराणसी, लखनऊ एवं प्रयागराज की टीमों ने सेमीफाइनल के लिए टिकट कटाया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई व प्रयागराज एवं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी एवं स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ के मध्य खेला जाएगा। पूर्व विधायक संजय यादव ने क्वार्टर फाइनल में खिलाड़ियों ने परिचय प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहले क्वार्टर फाइनल में पूर्व विधायक संजय यादव, दूसरे क्वार्टर फाइनल में पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी, तीसरे क्वार्टर फाइनल में भाजपा नेता छट्ठू राम एवम चौथे क्वार्टर फाइनल में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बृजनाथ सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। समस्त आगंतुकों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया। 

ऐसे रहा सभी क्वार्टर फाइनल का पूरा स्कोर

वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने स्पोर्ट्स हॉस्टल बरेली को 3-1 से मात दिया। मैच के पहले हाफ में सैफई के मृत्युंजय ने 13वे मिनट और विजय ने 25वे मिनट में गोल किया । मध्यांतर तक 2-0 की बढ़त लेकर उतरी सैफई के लिए राजदीप ने 44वे मिनट में एक और गोल कर दिया, बरेली के लिए मैच के 66वे मिनट में मुकेश ने एक मात्र गोल किया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में 32वे मिनट में इंद्रदीप व 61वे मिनट में अमित के गोल की बदौलत स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी ने स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या को 2-0 से पराजित किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले को स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने एकतरफा बना दिया। 31वे मिनट में शाहिद, 39वे मिनट में फारूख व 52वे मिनट में रितिक मालवीय के गोल की बदौलत लखनऊ ने मिर्जापुर को 3-0 से मात दी । चौथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रोमांचक मुकाबले में प्रयागराज ने मेजबान बलिया को सडेन डेथ में पराजित किया। निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो पाने के बाद टाइब्रेकर भी बराबरी पर रहा । सडेन डेथ में प्रयागराज विजयी रही।

इन्होंने ने निभाई निर्णायक की भूमिका

निर्णायक की भूमिका उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ द्वारा नामित राशिद, प्रदीप मिश्रा, निताई सरदार, उपेंद्र शुक्ला, मनोज तिवारी, मेहरुद्दीन खान, इफ्तिखार खान, मोहम्मद रजाउल्लाह, जयराम यादव व अमल कुंवर ने निभाई । मैच कमिश्नर के रूप में मोहम्मद आरिफ नजमी उपस्थित रहे ।संचालन जिला फुटबॉल संघ के सचिव अरविंद कुमार सिंह एवं जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के नीरज राय ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, पवन कुमार राय, अम्बरीष महादेव, सिद्धार्थ सिंह गोलू, मोहम्मद जावेद,  रोहित भारद्वाज, अदालत सिंह आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।

Advertisement


7489697916 for Ad Booking