Advertisement
Jamuna Ram
Jamuna Ram
Sunbeam School
Sunbeam School
PlayPause
previous arrow
next arrow
Shadow
7489697916 for Ad Booking
पूर्वांचल बलिया राजनीति राज्य

जिला पंचायत सदस्य आनंद चौधरी सपा में शामिल, बलिया से अध्यक्ष पद के हुए उम्मीदवार

-पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के हैं पुत्र, बसपा के सिंबल पर निर्वाचित हुए थे चुनाव
-बलिया में अध्यक्ष पद के थे अब तक चर्चित प्रत्याशी, दूसरा। अब तक उम्मीदवार नहीं

बलिया : उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी के पुत्र जिला पंचायत सदस्य आनंद चौधरी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार भी सपा ने घोषित कर दिया। वे बलिया में बसपा के सिंबल पर वार्ड संख्या 45 से सदस्य निर्वाचित हुए थे।

चुनाव परिणाम आने के बाद से ही आनंद चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का दावा करने वाले जिले के 58 सदस्यों में इकलौते थे। दूसरा कोई उम्मीदवार मैदान में अब तक नहीं है। समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज मंगल यादव ने उनकी उम्मीदवारी का पत्र जारी कर दिया। लिखा कि पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर आनंद चौधरी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता है। आनंद चौधरी को समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर जिले में सपा ने बसपा को मजबूर झटका दिया है।

Advertisement
7489697916 for Ad Booking