
-हड़ताल
-शाखा कार्यालय पर दिनभर गुजते रहे नारे, कार्य का हुआ पूर्ण रुपेण बहिष्कार

बलिया : भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को स्थानीय शाखा पर अपने 14 सूत्रीय मांगों को लेकर जम कर नारेबाजी की गई। अभिकर्ताओं ने आईआरडीए व निगम प्रबंधन को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी माँगे पूरी नहीं की गई तो वे आगे भी असहयोग आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा और सड़क पर उतर भी संघर्ष करेगें।

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त कार्यवाई समिति के आह्वाहन पर जनपद के समस्त एलआईसी शाखाओं में सुबह 9:30 बजे से ही अभिकर्ता धरना पर बैठ गए और और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे । लियाफि संगठन के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि 1956 से लेकर आज तक आईआरडीए व निगम प्रबंधन द्वारा अभिकर्ताओं के हितों का सदैव उपेक्षा किया गया है। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण भारत में सभी अभिकर्ता संगठन एक साथ मिलकर बीमाधारकों के पालिसी से जीएसटी हटाने व बोनस दर में वृद्धि करने की मांग कर रहे है, जिसे भारत सरकार को हर-हाल में मानना ही पड़ेगा। श्री सिंह ने बताया कि आज सभी अभिकर्ता अपने सभी कार्य नया बीमा , रिन्यूवल, रिवाईभल तथा प्रीमियम प्वाइंट आदि के कार्यो को पूर्ण रूप से बहिष्कृत कर रहे है और हमारे संयुक्त राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा जैसा निर्देश मिलेगा हम सभी आगे के रणनीति तय करेगें। उल्लेखनीय है कि लाईफ इंश्योरेंस एजोंन्ट्स फेडरेशन आफ इंडिया के संयुक्त समिति द्वारा सम्पूर्ण भारत मे इस आंदोलन का आह्वान किया था , जिसके अंतर्गत सैकड़ो की संख्या में अभिकर्ताओं ने अपना प्रदर्शन किया ।
9768 74 1972 for Website Design