बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर से करीब 500 मीटर की दूरी पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के बगल में स्थित तालाब में रविवार को तेज रफ्तार डस्टर कार अनियंत्रित होकर घुस गई। कार के तालाब में घुसते ही राहगीरों एवं आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ युवकों ने पानी में घुसकर कार का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन उसे बच नहीं पाए।
पानी मे डूबने के कारण कार का नम्बर पता नहीं चल पा रहा था। चालक की पहचान शशिकांत सिंह (28) पुत्र उदयनारायण सिंह निवासी बसंतपुर, थाना सुखपुरा के रूप में उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से की गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कार को तालाब से निकाल कर पुलिस कब्जे में ले ली।