बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के वीरपुर तकिया स्थित ताल में मंगलवार की सुबह एक महिला की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया। उसकी पहचान गड़वार थाना क्षेत्र के ही छोटकी हथौड़ी निवासी जितालु देवी (42) पत्नी भानु प्रताप चौहान के रूप में हुई। वह रक्षा बंधन के दिन से ही गायब थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि जितालु देवी रक्षा बंधन की रात से गायब थी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर बीरपुर तकिया स्थित ताल के किनारे एक अज्ञात महिला की लाश मिली।शिनाख्त न हो पाने की चर्चा सुन जितालु के परिजन पहुंचे तो दंग रह गये। मृतका के भतीजे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही शुरू कर दी।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking