बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीताकुंड ग्राम सभा में एक अधेड़ उम्र के सीआरपीएफ सेवानिवृत्त जवान ने पंखे से झूलकर इहलीला समाप्त की।
इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की लगभग दोपहर दो बजे की है। नित्य की भांति सुबह नाश्ता करने के बाद कृपाशंकर गुप्ता पुत्र स्व० भृगुनाथ (63) निवासी सीताकुंड अपने कमरे में आराम करने चले गए । दोपहर दो बजे तक जब दरवाजा नहीं खुला तो ज्येष्ठ पुत्र मंटू ने अपने पिता को खाना खिलाने के उद्देश्य से दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाया । लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था, किसी तरह की आवाज नहीं मिली। घबराकर उसने खिड़की से देखा तो पिता कृपाशंकर गमछे के सहारे पंखे से लटके हुए थे। उसने इस बात की जानकारी पड़ोस के लोगों तथा हल्दी थानाध्यक्ष को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दरवाजा को अपने सामने तोड़वाई तथा शव को पंचनामा कर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। कृपाशंकर छत्तीसगढ़ पुलिस में रिजर्व बटालियन से रिटायर्ड होकर अपने घर पर रहते थे। परंतु पत्नी के मौत हो जाने का गहरा सदमा उन्हें लगा था। जिससे वह हमेशा शराब के नशे में रहते थे।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking