-हृदयविदारक घटना
-ताजा पानी देने की जुगत में चलाने गई थी टुल्लू, मारा करेंट हुआ हादसा
बलिया : कभी कभी प्रकृति के निर्णय पर लोग सवाल उठाने लगते हैं। सही क्या है यह कोई नहीं जानता पर लोग तात्कालिक संतुष्ट नहीं दिखते। बलिया जिले के गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर गांव में गुरुवार को एक घटना इसी तरह की हुई। पति को खाना देकर पानी लाने गई पत्नी को विद्युत करेंट लग गया और उसकी मौत हो गई।
जनऊपुर निवासी सावित्री देवी (60) अपने पति बरमेश्वर पाण्डेय को खाना देने के बाद पानी लाने के लिए आंगन में गई और टुल्लू पम्प को चालू करने लगी। इसी बीच, बोर्ड में प्रवाहित करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गई। परिजनों ने इलाज के लिए उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में शोक का माहौल हो गया। लोग इसकी चर्चा करते रहे।