प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए पांच जिले के पुलिस अधीक्षकों सहित कुल नौ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।
बुधवार की रात हुए स्थानांतरण में मैनपुरी, महोबा, फीरोजाबाद, हरदोई व झांसी जनपद के पुलिस कप्तान बदले गये हैं।
-2011 बैच की आइपीएस अधिकारी सुधा सिंह एसपी महोबा
-प्रतीक्षारत शिवहरि मीना बने झांसी एसएसपी
-अशोक कुमार (चतुर्थ) बने एसपी फीरोजाबाद
-अशोक कुमार राय बने एसपी मैनपुरी
-अजय कुमार बने एसपी हरदोई
-अरुण कुमार श्रीवास्तव को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र
-अविनाश पांडेय को सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज
-अनुराग वत्स को सेनानायक नौवीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद
-रोहन पी.कनय को एसपी लाजिस्टिक डीजीपी मुख्यालय
9768 74 1972 for Website Design