बलिया: पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने सिकंदरपुर थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। सनद रहे कि नावानगर ब्लाक के बसारिकपुर गांव के पास भारी मात्रा में गोवंश मिले थे। ग्रामीणों ने पुलिस की भूमिका पर भी उंगली उठाई थी।
ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी अभय सिंह ने क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के साथ घेराबंदी कर 93 गोवंशों को बरामद किया था। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा भी पहुंचे थे। ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए गो तस्करी व अवैध शराब के धंधे में लिप्त होने की बात कही थी। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा ने थाना प्रभारी विपिन सिंह पर कड़ी नाराजगी जताई थी। कार्रवाई करते हुए एसएचओ विपिन सिंह को लाइन हाजिर कियाा।

इसके अतिरिक्त उस घटनाा मेें लिप्त सिकंदरपुुर थााने के आधा दर्नन कर्ममयों को भी लाइन हाजिर कियाा।
9768 74 1972 for Website Design