
-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
-सेवा केंद्र बैरिया में बीके पुष्पा दीदी, समता दीदी ने भेंट किया अंगवस्त्रम और पुष्प गुच्छ

अनिल सिंह
बैरिया (बलिया) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया पर भारतीय रेल के एडीआरएम निर्भय सिंह को ब्रह्माकुमारी बहनों ने ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा बैरिया के प्रभु दर्शन भवन में शाखा के प्रमुख संचालिका राज योगिनी बीके पुष्पा दीदी व समता दीदी और राजयोगी बीके अजय भाई ने एडीआरएम को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ के साथ ईश्वरी सौगात देकर सम्मानित किया । इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि परमात्मा की सानिध्य में रहकर ही जीवन में शांति को प्राप्त किया जा सकता है।

परमात्मा के सानिध्य में रहकर समर्पण भाव से किए गए कार्य में पूर्ण सफलता मिलती है। इस दौरान कुंवर सुमेर सिंह पूर्व प्रदेश सहसंयोजक समाज कल्याण प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश, मनोज कुमार सिंह, गुड्डू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
9768 74 1972 for Website Design