
-दु:साहसिक घटना
-बेटी की फीश भरने को बैंक से 15 हजार रुपए निकाला था विधवा ने
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के दलपतपुर स्थित पूर्वांचल बड़ौदा बैंक की शाखा से शनिवार को 15 हजार रुपये निकालकर घर जा रही महिला से दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों ने सरेराह लूट लिया। महिला के पर्स में बैंक पासबुक व घर की चाबी भी थी।

रेवती थाना क्षेत्र के नवकागांव निवासी कल्याणी देवी पत्नी स्व. संजय सिंह अपनी बेटी का फीस जमा करने के लिए बैंक से पैसा निकालने गयी थी। बैंक से 15 हजार रुपये निकालकर जैसे ही घर जाने के लिए सीढ़ियों के सहारे बैंक के नीचे उतरी, पहले से दो बाइकों पर बैठे चार बदमाश पैसों से भरा महिला का पर्स छीनने लगे। महिला का शोर सुनकर लोग कुछ समझ पाते, चारों बदमाश रुपये से भरा पर्स लूटकर फरार हो गए। बैंक के सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बैंक में पीड़ित महिला का विड्राल भरने वाले गंगा पाण्डेय के टोला निवासी एक युवक को शक के आधार पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस बाबत पूछने पर एसएचओ शिवशंकर सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

9768 74 1972 for Website Design