-बाल दिवस आयोजन
-प्राथमिक अलावलपुर (हनुमानगंज) पर धूमधाम से बच्चों ने खेला कुर्सी दौड़, गुब्बारा दौड़
बलिया : प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में रविवार को भी अध्यापक और बच्चों की भीड़ रही। कारण बच्चों के अति प्रिय देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की जयंती “बाल दिवस” का आयोजन था। बच्चों ने अपने शिक्षकों संग पूरे मनोयोग और मस्ती के साथ बाल दिवस मनाया।
आयोजन में सबसे पहले नेहरू जी चित्र पर माल्यर्पण किया गया तथा प्रधानाध्यापक प्रदीप यादव द्वारा बच्चों को नेहरू जी के बारे में विस्तार से समझाया गया। बाल दिवस के अवसर पर कुर्सी दौड़, गुब्बारा दौड़ , छोटे बच्चों की दौड़ की प्रतियोगिता करायी गयी। कार्यक्रम सहायक अध्यापक अंजली तोमर के कुशल नेतृत्व में आयोजित किया गया ।अंजली ने बच्चों को यह संदेश दिया आज बाल दिवस है आप सभी अपने सभी काम छोड़कर पढ़ाई में मन लगाओ । शिक्षा व्यक्ति के लिए सबसे जरूरी है। इस अवसर संध्या पांडेय रीना चौहान ,कुमकुम सिंह प्रिया त्रिपाठी उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने किया।