


-बाढ़पीड़ितों की मदद
-ब्लॉक प्रमुख सपा नेता वंशीधर यादव के प्रयासों की हो रही सराहना
बलिया : फेफना विधानसभा क्षेत्र की लगभग आधी आबादी बाढ़पीड़ित है। राजनैतिक लोग भी उनकी मदद को हाथ बढ़ा ही रहे हैं। विकासखंड सोहांव में चौथी बार प्रमुखी संभालने वाले सपा नेता के प्रयासों की सर्वत्र सराहना हुई। वंशीधर ने उन सभी बाढ़पीड़ित लोगों जिन्होंने एनएच 31 और विभिन्न बंधे पर शरण लिया है उनके लिए फूड पैकेड में खाना दिया।

एनएच 31 पर तेतारपुर, करंजा, शाहपुर, बभनौली, इच्छा चौवे के पुरा और मठिया के लोग जो बाढ़ से प्रभावित होकर अपने घर वार छोड़ कर एनएच पर और बैरिया थमनपुरा बंधे पर शरण लिए हुए हैं उन्हें भोजन पैकेट बितरित कर निश्चित तौर पर वंशीधर यादव ने सराहनीय कार्य किया। पब्लिक भी उन नेताओं से उब ही गयी है जो हालचाल लेने के बहाने सिर्फ फोटो खिचवा रहे हैं।



9768 74 1972 for Website Design