-श्रद्धांजलि
-दयाशंकर सिंह के पिताजी के निधन पर प्रधानमंत्री ने पत्र लिख जताई अपनी संवेदना
बलिया : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष, बलिया नगर से विधायक और प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता विंध्याचल सिंह के निधन पर संवेदना जताने का सिलसिला जारी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी पत्र लिखकर अपनी संवेदना जताई है तथा परिवहन मंत्री के पिता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखा है कि आपके पिता के निधन के बारे में सुन अत्यंत दुख हुआ। इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार ब शुभचिंतकों के साथ है। विंध्याचल सिंह जी परिवार के लिए प्रेरणास्रोत और आधार थे। पिता के निधन से आपके जीवन में आयी रिक्तता की पीड़ा को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। वह आज सशरीर इस दुनिया में नहीं हैं पर उनसे जुड़ी स्मृतियां व जीवन मूल्य परिवार के सदस्यों के साथ बने रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और परिवार के सदस्यों तथा शुभचिंतकों को दुख सहने की क्षमता दें।