– कहा नैतिकता और दम हो तो अपने पुत्र को दिलाएं सदस्य पद से इस्तीफा
-समाजवादी पार्टी से पुत्र लड़े उपचुनाव और दिखाएं कद्दावर होने का दम
-अध्यक्ष जिला पंचायत और विधानसभा चुनाव में भी बसपा देगी जवाब
बलिया : बहुजन समाज पार्टी के आजमगढ़ मंडल के प्रमुख कोऑर्डिनेटर डॉ मदन राम ने पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी को चुनौती दी है। कहा कि नैतिकता और दम हो तो अपने पुत्र से सदस्य जिला पंचायत पद से इस्तीफा दिला उप चुनाव लड़ाएं। तब देखा जाएगा सपा और उनके कद्दावर होने में कितना दम है। कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने उनके पुत्र और उनके चुनाव में भी जवाब देने का निर्णय किया है।
बसपा छोड़ने और अपने पुत्र को सपा से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी बनाने की घटना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चौधरी का यह कृत्य विश्वासघात है। श्री चौधरी ने नया कुछ नहीं किया है,ये अपने पिछले चाल चरित्र के अनुरूप ही कृत्य किया है। मीडिया द्वारा श्री चौधरी को दिग्गज नेता और सपा की लहर चल रही है,पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर दिग्गज नेता है तो अपने पुत्र को इस्तीफा दिलवाकर सपा या निर्दल चुनाव लड़वा दे,सारी लहर समझ मे आ जायेगी।
9768 74 1972 for Website Design