बलिया : रेवती बैरिया मार्ग पर मनःस्थली एजुकेशन सेंटर के समीप शनिवार को 12 बजे दिन में बस की चपेट में आने से सुरेन्द्र पासवान (55) निवासी जनाड़ी थाना दुबहड की मौत हो गई ।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा के साथ पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया । सुरेन्द्र पासवान की नगर के वार्ड नं तीन में अजोर पासवान की लड़की मेली देवी से शादी हुई है । उसकी पत्नी ससुराल आई हुई थी । वह भी बीते बुधवार को वह ससुराल आया था । शनिवार को सड़क क्रास करते समय बैरिया से रेवती आ रही बस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया । आस पास के लोग उसे सीएचसी रेवती लाये जहां डाॅ द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया । इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक के तीन लड़के व चार लड़कियां कुल सात बच्चे है। घटना के बाद उसकी पत्नी रोते हुए यहां से ससुराल जनाड़ी के लिए प्रस्थान कर गई । पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस को जब्त कर लिया है।
Advertisement
7489697916 for Ad Booking