


बलिया : कदम चौराहा गौशाला रोड स्थित ब्रह्मकुमारी पाठशाला पर शनिवार को राजयोगिनी दीदी, ज्योति दीदी, शोभा दीदी द्वारा दिव्य ज्ञान व योग का विशेष कक्षा चलायी गई।
विशेष कक्षा में सुमन दीदी ने बताया की पाठशाला पर प्रतिदिन योग और ज्ञान का क्लास कराया जाता है लेकिन आज का क्लास बाहर से आए ब्रह्मकुमारी बहनों ने कराया। कार्यक्रम में मनोज जी, राजेश गुप्ता “महाजन”जी, रवि जी, संध्या जी, मीना जी, इन्दु जी रूपाली, दीपाली, छोटी, अंकिता स्वेता, शालिनी, खुशी आदि शामिल हुए।


