-मिशन 2022, विधानसभा चुनाव
-भासपा और निषाद पार्टी के प्रमुख से संपर्क स्थापित करने का जतन शुरु
शशिकांत ओझा
बलिया : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। राजनीतिक दल चुनावी समीकरण सेट करने में जुटे हैं। निषाद पार्टी का भारतीय जनता पार्टी से और भारतीय समाज पार्टी से चुनावी गणबंधन भी शायद हो ही गया है। जिले में भी इस गणबंधन पर निगाह है। कुछ माननीय दिग्गज इन दलों से संपर्क बनाना शुरू कर दिए हैं। देखना है कि तथाकथित दिग्गज अपने इस गणित में कितना सफल होते हैं और जिले की राजनीति को कितना प्रभावित करने में सफल होते हैं।
बलिया जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं। जिला चुनावी और राजनीतिक साख शुरू से रहता है। वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने वालों की इच्छा बहुत ज्यादा थी। निषाद पार्टी और भारतीय समाज पार्टी के गणबंधन के बाद कुछ नेताओं को उम्मीद है कि दोनों दल जिले में कम से कम दो दो सीट मांगेंगे। इसी उम्मीद पर कुछ नेता निषाद पार्टी और भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख से संपर्क बनाने की गणित में हैं। योजना है कि या तो इन दलों के प्रमुख उनके लिए सीट छोड़ दें या उन्हें ही उम्मीदवार बना दें। हालांकि यह मामला पार्टियों की घोषणा के बाद पूरी तरह खुलेगा पर बलिया के कुछ दिग्गज संभावित जुगाड़ को सेट करने में लगे हैं।