


-सड़क दुर्घटना
-बलिया गड़वार मार्ग पर नारायनपाली गांव के समक्ष हुई दुर्घटना
बृजेश दूबे
गड़वार(बलिया) : बलिया-गड़वार मुख्य मार्ग पर नारायनपाली गांव के समीप भैंस लदी मैजिक गाड़ी को बचाने के चक्कर में डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में चली गई।
मंगलवार की सुबह चोगड़ा चट्टी से मैजिक गाड़ी पर भैंस लादकर बलिया की तरफ जा रही थी। अभी नारायनपाली गांव के समीप गाड़ी पहुंची ही थी कि गाड़ी का अगला पहिया फट गया और गाड़ी से निकल गया। पीछे से आ रहे डीसीएम गाड़ी मैजिक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। डीसीएम का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।
9768 74 1972 for Website Design