शशिकांत ओझा
बलिया : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दिवस पर अवकाश घोषित किया गया है। जिसमें जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठानों/कल कारखाने में नियोजित कर्मकार श्रमिकों को मताधिकार का प्रयोग हेतु सप्तम चरण 01 जून दिन शनिवार को सवैतनिक अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया यह अवकाश इसलिए दिया गया है जिससे प्रतिष्ठान में नियोजित श्रमिक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। मतदेय स्थलों के पास बोतल बंद पानी की दुकानों को छोड़कर यदि कोई प्रतिष्ठान व कल कारखाने मतदान के दिन खुले पाए जाते हैं, तो सेवायोजक के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी।