

बृजेश दुबे
गड़वार (बलिया): स्थानीय ब्लॉक परिसर स्थित डवाकरा हाल में सोमवार को प्रदेश सरकार में पंचायती राज व खेलकूद युवा कल्याण राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने गड़वार व सागरपाली मंडल के बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।

बैठक को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी बीएलओ से मंत्री ने मतदाता सूची में नए नाम बढ़ाने, जिन लोगों की मृत्यु हो गई है उनके नाम को सूची से काटने के लिए निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सभी बीएलओ घर घर जाकर शीघ्र ही युद्धस्तर पर अपने कार्य में लग जाएं।वहीं आगामी 7 दिसंबर को फेफना में आयोजित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह में अधिक से अधिक जोडों को लाने की अपील उपस्थित जनों से किए। इस अवसर पर बीडीओ हरिश्चंद्र प्रजापति, ब्लॉक प्रमुख अतुल प्रताप सिंह, मुन्ना चौरसिया, मन्नू सिंह आदि उपस्थित रहे।



9768 74 1972 for Website Design